UP Civic Election: गौतम बुद्ध नगर में 11 मई को होंगे नगर निकाय चुनाव, 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह किया जाएगा आवंटित

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 11:34 AM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर गौतम बुद्ध नगर जिले में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने बीते रविवार रात को अधिसूचना जारी कर दी। जिले में 11 मई को नगर निकाय चुनाव होंगे। इसकी जानकारी आयोग के एक अधिकारी ने दी। वहीं, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि पांच नगर पंचायतों और एक नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया होगी तथा 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः कोरोना केसों में लगातार इजाफा, UP में मिले 319 नए मरीज...मॉक ड्रिल का जायजा लेने के लिए नोडल अधिकारियों की बैठक आज

आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाईः ADM
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना रविवार रात को जारी की गई। उन्होंने बताया कि मतदान 11 मई को होंगे और 13 मई को मतगणना होगी तथा उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Farrukhabad: 9 दिन बीतने के बाद भी गेहूं खरीद केंद्रों पर नहीं बिक रहा गेहूं, MSP से अधिक भाव खरीद में बन रहा रोड़ा

चुनाव को लेकर पुलिस ने की पुख्ता तैयारीः अपर पुलिस आयुक्त
निकाय चुनाव से पहले पुलिस सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर रही है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था), रविशंकर छवि ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस ने पुख्ता तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस के आला अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं। जिले में पांच नगर पंचायतें - बिलासपुर, जेवर, रबूपुरा, दनकौर और जहांगीरपुर हैं। वहीं, दादरी नगर पालिका परिषद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static