UP Civic Elections: BJP कल जारी कर सकती है पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची, मंत्री, MP व MLA के परिजनों को नहीं देगी टिकट
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 09:35 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी करने के लिए मंथन तेज हो गया है। जिसके चलते बीजेपी कल यानी 14 अप्रैल को पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची तैयार कर सकती है। इस चुनाव में पार्टी वर्तमान अध्यक्ष, पार्षद की पत्नी, बहू, बेटी को टिकट दे सकती है। लेकिन बीजेपी ने मंत्री, सांसद, विधायकों के रिश्तेदारों को फिलहाल टिकट न देने का फैसला किया है।
बता दें कि, नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसके लिए तैयारियां तेज कर ली। बीजेपी भी चुनाव की तैयारियों में लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) चुनावों को लेकर कई सभाएं करेंगे। सीएम के साथ पार्टी के सभी नेता भी लगेंगे और निकाय चुनाव में प्रदेश से लेकर केंद्र तक प्रचार करेंगे। प्रदेश और केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारी भी मैदान में उतरेंगे और चुनाव के लिए प्रचार करेंगे।
मंत्री, सांसद और विधायकों के रिश्तेदारों को नहीं देगी टिकट
भाजपा कल यानी 14 अप्रैल को नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। इस सूची में मंत्री, सांसद और विधायकों के रिश्तेदारों का नाम शामिल नहीं होगा। क्योंकि पार्टी ने फिलहाल उन्हें चुनाव के लिए टिकट न देने का निर्णय किया है। चुनाव के लिए हुई बैठक में सीएम योगी ने सभी सांसद, मंत्री और विधायकों को ये निर्देश दिया था कि, कोई भी अपने परिजनों या रिश्तेदारों को टिकट देने का दबाव न बनाएं। लेकिन फिर भी पार्टी के कई सांसद, विधायक और मंत्री अपने रिश्तेदारों को टिकट दिलाने के लिए गोटियां बिछा रहे हैं। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने दो टूक कहा कि हमारी पार्टी परिवारवाद के खिलाफ है और चुनाव में पार्टी के सांसदों और विधायकों के रिश्तेदारों को टिकट न देकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनता को भी यह संदेश देना चाहती है।