UP civic elections: निकाय चुनाव को लेकर बसपा की बैठक आज, मायावती करेंगी संबोधित...75 जिलों के जिला अध्यक्ष होंगे शामिल
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 10:34 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले निकाय चुनाव (body elections) को लेकर सभी सियासी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। सभी दलों ने चुनाव में जीतने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर ली है। इसी के लेकर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने भी अपनी रणनीति तैयार कर रही है। जिसके चलते आज बसपा की बैठक होने जा रही है। इस बैठक को बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) संबोधित करेंगी। इस बैठक में यूपी के 75 जिलों के जिला अध्यक्ष शामिल होंगे।
मायावती बैठक को करेंगी संबोधित
बता दें कि, बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्यालय पर सभी पदाधिकारियों को बुलाया है। मायावती पहली बार 75 जिलों के जिला अध्यक्षों के साथ एक बड़ी बैठक करेंगी। इस बैठक को बसपा सुप्रीमो संबोधित करेंगी और पार्टी के साथ मिल कर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति तैयार करेंगी। वहीं, इस बैठक के दौरान पार्टी के मेयर प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा होगी।
शाइस्ता परवीन पर होगा फैसला
बसपा की इस बैठक में उमेशपाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर भी कोई फैसला लिया जा सकता है। दरअसल, हत्याकांड के बाद शाइस्ता को लेकर पार्टी में कई स्वाल उठ रहे है। पिछले दिनों पार्टी के कुछ लोगों ने शाइस्ता परवीन की टिकट काटे जाने की बात कही थी। इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। इसको लेकर आज इस मामले पर भी बातचीत की जा सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन इन चीजों को दान करने से घर में आती है बरकत, पैसों से भर जाएगी तिजोरी!

ज्येष्ठ माह के दिन जरूर करें गंगा स्नान, जाने-अनजाने में हुए पापों से मिलेगी मुक्ति

घर में भूलकर भी न रखें शनिदेव की मूर्ति, वरना जीवन में मचने लगेगा हाहाकार