UP: कानून व्यवस्था को लेकर CM योगी ने बुलाई बड़ी बैठक, जिलों के DM-SP के साथ कर रहे समीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 06:12 PM (IST)

लखनऊ: यूपी के कई जिलों में हुई हिंसा के बाद आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी जिलों के डीएम, पुलिस कमिश्नर,एसएसपी और एसपी शामिल हुए हैं। बता दें कि यूपी में उपद्रव मचाने वाले 237 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस-प्रशासन लगातार आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोडर की भी कार्रवाई कर रहा है।

जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद और फिरोजाबाद सहित कुछ अन्य शहरों में उपद्रवी तत्वों द्वारा नारेबाजी और पथराव की घटनाओं के मामले में बीती रात गिरफ्तारियों का दौर चलता रहा। उपद्रव एवं हिंसा से जुड़े इन मामलों में पुलिस ने शनिवार को 246 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static