यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बोले- लॉकडाउन में जंगलराज, बेखौफ हैं अपराधी

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 01:27 PM (IST)

लखनऊः यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने के प्रयागराज में एक ही परिवार के 4 लोगों हत्या होने पर मौजूदा योगी सरकार को घेरे में लिया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जंगलराज स्थापित हो गया है। आम आदमी सहमा हुआ है, जबकि अपराधी बेखौफ अपराध कर रहे है।

उन्होंने कहा कि पुलिस तंत्र नकारा साबित हो रहा है। प्रदेश में आम आदमी असुरक्षित हो गया है। एटा,चंदौली, आगरा, उन्नाव में लगातार हत्याएं हो रही हैं, लॉकडाउन में 100 से ज्यादा हत्याये हुई है। इतना ही नहीं प्रदेश अध्यक्ष ने प्रयागराज के तुलसीराम केसरवानी परिवार की सामूहिक हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त की और मुख्यमंत्री से कहा है कि अपराधियो के 24 घंटे में गिरफ्तारी हो, उन्हें कड़ी सजा दी जाए।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार हत्याओं से आम लोगों में भय व्याप्त हो गया है उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में विफल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static