यूपी कांग्रेस अब मतदाता सूची पर रखेगी सतर्क नजर, खाबरी ने सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को सजग रहने की दी सलाह
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 09:39 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए प्रदेश कांग्रेस मतदाता सूची पर सतर्क नजर रखेगी, ताकि समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब न होने पाए। रविवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की अध्यक्षता में सभी प्रकोष्ठों विभागों की आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया। खाबरी ने पार्टी नेताओं को सजग रहने की सलाह दी।
प्रदेश अध्यक्ष ने नेताओं से ली विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी
प्रदेश अध्यक्ष ने नेताओं से पार्टी के संगठनिक ढांचे की जमीनी हकीकत, वास्तविक स्वरुप और नेतृत्व द्वारा दिए गए विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान नेताओं ने अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं व युवाओं के नाम मतदाता सूची हटाए जाने की शिकायतों पर चिंता व्यक्त की। पिछले निकाय चुनाव में आई ऐसी ढेरों शिकायतों से सबक लेने पर जोर दिया गया।
मजबूत कानून को भाजपा शासनकाल में नष्ट किया जा रहा: खाबरी
खाबरी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महापुरुषों की शहादत के बाद इस देश को मिली आजादी और मजबूत कानून को भाजपा शासनकाल में लगातार षड्यंत्रकारी तरीके से नष्ट किया जा रहा है।