यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख घोषित, जानिए Admit Card कब होगा जारी
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 03:19 PM (IST)
UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test) 26 दिसंबर से शुरू होगा। इस परीक्षा में पास हुए करीब 1,74,316 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड 16 दिसंबर से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।
भर्ती बोर्ड जल्द जारी करेगा जानकारी
अभ्यर्थियों को इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ध्यान देने को कहा गया है। बता दें कि आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की गई थी, और इसके बाद कट ऑफ लिस्ट भी जारी की जा चुकी है। दस्तावेज़ परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा, जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, उनका दस्तावेज़ परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा 26 दिसंबर से शुरू होगी। इसके बाद, पात्र अभ्यर्थियों को जनवरी के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा। इस संबंध में सभी जानकारी भर्ती बोर्ड जल्द ही जारी करेगा।
अंकों का विवरण
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के अंकों का संपूर्ण विवरण भी बोर्ड द्वारा प्रकाशित किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी अपडेट और जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करते रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ेंः PM Modi ने कुंभ परियोजनाओं का किया उद्घाटन, वैदिक मंत्रों के बीच हुआ संगम अभिषेक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे और संगम तट पर पूजा अर्चना की। संगम तट पर पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने 2025 के महाकुंभ के लिए सुविधाओं में सुधार और शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से 5,500 करोड़ रुपये की प्रमुख विकास परियोजनाओं की शुरूआत की।