यूपीः दावत के लिए काटी जा रही थी गाय, पुलिस ने दूल्हे समेत 6 को किया गिरफ्तार, कैंसल हुआ निकाह

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 04:50 PM (IST)

रामपुरः उत्तर प्रदेश में गाय की संरक्षण को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त है। प्रदेश में कानून भी लागू है। इसके बावजूद गोकशी की घटनाओं पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। ताजा मामला रामपुर के लालपुर कला गांव का है। जहां निकाह के घर में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापा डालकर दूल्हे सहित परिवार के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि शादी समारोह में अचानक पहुंची पुलिस से हड़कंप मच गया है।  दरअसल पुलिस को खबर लगी थी कि शादी की दावत के लिए यहां गोकशी  की जा रही है। पुलिस ने मौके से एक कुंतल गौमांस बरामद किया है। उधर दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद निकाह कैंसिल हो गया है। पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया है। दूल्हे यासीन सहित परिवार के 6 लोगों अब्दुल सलाम, बाबू हाजी, मोहम्मद रफी, भूरा, मोहम्मद इस्लाम, और मोहम्मद यासीन के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static