बरेली जेल को चोरों ने बनाया निशाना: दीवार पर लगे लोहे का एंगल काटते एक गिरफ्तार, दूसरा साथी मौके से फरार
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 05:40 PM (IST)

Bareilly News, (मो. जावेद खान): वैसे आपने चोरी की खबरें तो हर रोज़ सुनी होंगी। लेकिन बरेली में चोरी की एक ऐसी वारदात के बारे में बताने जा रहे हैं कि सुनकर आप चौंक जाएँगे।
बरेली में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चोरों ने बरेली के जेल कैंपस में चोरी करने पहुंच गए, बस उनकी किस्मत खराब थी एक को गिरफ्तार कर लिया गया। चोर इतने परेशान थे कि वो बरेली जेल की दीवार पर लगे लोहे के एंगल को काट रहे थे। तभी सीसीटीवी में देख जेल सुरक्षा कर्मियों ने एक चोर को मौके से पकड़ लिया। पकड़ा गए चोर ने अपना नाम बताया जितेंद्र और फरार साथी का नाम रंजीत बताया।
वहीं जेल वार्डन की तहरीर पर दोनों के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कर लिया क्योंकि बरेली जेल केसरपुर में स्थित केंद्रीय कारागार 2 है। हालांकि इसमें पुलिस को चोरों को जेल भेजने में ज़्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी।