UP Crime: फतेहपुर में किसान मजदूर की गोली मारकर हत्या, जंगल में घात लगाकर बैठे थे शातिर
punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 11:54 PM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के किसनपुर क्षेत्र में रविवार को एक किसान मजदूर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम कछरा निवासी दलित लालचन्द्र शौच क्रिया के लिए जंगल गया हुआ था कि तभी घात लगाए बैठे 4 लोगों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारे फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि हत्या की नामजद रिपोर्ट मृतक के भाई ने दर्ज करायी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।