Up Crime: बागपत में तेजाब के सेवन से विवाहिता की मौत, पति के साथ हुए झगड़े से थी तनाव ग्रस्त

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 11:56 PM (IST)

बागपत: उत्तर प्रदेश में बागपत से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खेकड़ा क्षेत्र में गुरूवार को तेजाब का सेवन करने से एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।       
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ागांव में भूषण शर्मा के पुत्र मोनू की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व हरियाणा निवासी मोनिका शर्मा के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि मृतका की यह दूसरी शादी थी और दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से तनाव में रहती थीं।       
PunjabKesari
गुरुवार को मृतका मोनिका ने घर में रखे तेजाब का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static