रिश्तों का कत्ल! पोते की हत्या करने वाली दादी ने कबूला जुर्म, बोली- बीमारी से तंग आकर की थी हत्या

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 01:43 PM (IST)

Bijnor Crime News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिला मुख्यालय के कोतवाली इलाके में एक महिला ने अपने 7 साल के पोते की बीमारी से तंग आकर उसकी कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
बिजनौर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जीत सिंह के मुताबिक, सदर बाजार निवासी आरिफ का सात साल का बेटा समद बुधवार को घर के कमरे में मृत मिला था। उन्होंने बताया कि मायके में रह रही समद की मां शमा ने अपनी सास बुंदिया पर बेटे का हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी। सिंह के अनुसार, समद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आने पर आरोपी बुंदिया को बृहस्पतिवार शाम हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

ये भी पढ़ें...
पड़ोसी की हैवानियत! मासूम को टॉफी का लालच देकर किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
अंजू ही नहीं लखनऊ की हसमत आरा ने भी पाकिस्तानी युवक से की थी शादी, फिर जाना पड़ा था जेल


दादी ने कबूला जुर्म
उन्होंने बताया कि पूछताछ में बुंदिया ने स्वीकार किया कि समद बीमार रहता था और उसकी बीमारी से आजिज आकर उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। सिंह के मुताबिक, पुलिस ने बुंदिया को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि बुंदिया का बेटा आरिफ दिल्ली में काम करता है। वहीं, आरिफ की पत्नी शमा विवाद के कारण काफी समय से बिजनौर में अपने मायके रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static