UP Crime News: बाराबंकी का साइको किलर अयोध्या से गिरफ्तार, बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट बनाकर करता था हत्या
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 01:30 PM (IST)

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (barabanki) में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने जिले के आरोपी साइको किलर (psycho killer) को अयोध्या (Ayodhya) से गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी ने जिले में बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट बना कर उनकी हत्या की थी। पुलिस काफी समय से इस सीरियल किलर की तलाश के लिए दबिश दे रही थी और तलाश के लिए 6 टीमें नियुक्त की गई थी। जिसके चलते पुलिस (Police) ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में 4 जुलाई, 17 दिसंबर और 30 दिसंबर को 3 अलग-अलग स्थानों पर वृद्ध महिलाओं के शव पाए गए थे। तीनों की बुरी तरह से हत्या कर दी गई थी। प्रथम दृश्यता में मामला रेप का प्रतीत हो रहा था, जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
वहीं, इस मामले का एक वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा, जिसमें एक युवक वृद्धा के साथ दरिंदगी की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा था। इसे देखने के बाद पुलिस इस साइको किलर को पकड़ने में जुट गई। इसी सीरियल किलर की तलाश में असफल पुलिस (Police) ने फिर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) से मदद मांगी है और साथ ही किलर की फोटो भी STF को भेज दी। फिर इसकी तलाश में 6 टीमें लग गई।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा सीरियल किलर
बीते सोमवार को थाना मवई के हुनहुना गांव के पास नहर के निकट घास लेने गई एक महिला को साइको किलर का आरोपी खेत मे घसीट कर ले जा रहा था। तभी कुछ दूर पर खड़ी दूसरी महिला ने उसे देख लिया और वह चिल्लाने लगी। मौके पर ग्रामीण जमा हो गए और आरोपी साइको किलर को दबोच लिया।
यह भी पढ़ेंः Lucknow building हादसे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख, कहा, प्रशासन कर रहा है हर संभव मदद
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी साइको किलर का नाम अमरेंद्र रावत है। वहीं, मवई पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने चार हत्याओं का जुर्म कबूल कर लिया है।
आरोपी ने कबूल किया जुर्म
सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गए साइको किलर का नाम अमरेंद्र रावत है। इसकी उम्र लगभग 19-20 साल है। ये थाना असंद्रा के एक गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि यह 6 महीने पहले सूरत चला गया था। उधर, इस मामले पर रामसनेही घाट के सीओ हर्षित चौहान ने बताया, “पकड़ा गया युवक ही सीरियल किलर है। इसने चारों महिलाओं की हत्या करने की बात को कबूला है। ये असंद्रा थाना के पास एक गांव का रहने वाला है और विकृत मानसिकता का शिकार है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

UP News: ग्राम प्रधान के अच्छे काम को योगी सरकार देगी सम्मान, 9 थीम पर पाने होंगे 100 अंक

UP News: नैमिषारण्य में सपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आखिरी दिन आज, अखिलेश करेंगे संबोधित...बताएंगे रणनीति

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे

गुजरात में ATS का बड़ा एक्शन: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहे एक महिला समेत 4 गिरफ्तार