UP: लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल 5.4 की गई दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 12:29 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई हिस्सों में शनिवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप रिएक्टर पैमाने पर 5.4 का था जिसका केंद्र उत्तराखंड में जोशीमठ से 212 किलोमीटर दक्षिणपूर्व नेपाल में था।

भूकंप से किसी तरह के जान माल की हानि की कोई खबर नहीं
राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली में रात करीब 7:75 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। लखनऊ और आसपास के जिलों में हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के जान माल की हानि की कोई खबर नहीं है।

दिल्ली-NCR में भी झटके महसूस किए गए
दिल्ली-एनसीआर में आज एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप 7 बजकर 57 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। सूत्रों के मुताबिक भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ में भी महसूस हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static