UP Election 2022: आजाद समाज पार्टी ने 14 और उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 12:41 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सोमवार को 14 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली पार्टी की ओर से साझा की गयी सूची के अनुसार प्रदेश के बिजनौर, मुराबाद, अमरोहा, रामपुर और सम्भल जिलों की विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है ।

इस बीच, विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर संभल जिले के चंदौसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता सतीश प्रेमी काफी दुखी हो गए और ‘रूआंसे’ प्रेमजी ने आरोप लगाया कि पार्टी का एक तबका केवल पैसे और संसाधनों को महत्व देता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static