चाय बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, चार महिलाओं समेत पांच लोग जिंदा जले, घरेलू सामान भी जलकर हुआ खाक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 12:52 PM (IST)

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में चाय बनाते समय रसोई गैस के सिलेंडर में आग लग जाने से चार महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से जलकर घायल हो गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि थाना कमालगंज क्षेत्र के अंतर्गत टांडा बहरामपुर गांव में रहने वाले शैतान सिंह के घर में आज सुबह यह हादसा हुआ। 

उन्होंने बताया कि सुबह चाय बनाने के लिए जब घर की महिला ने माचिस जलाई तो गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली जो फैलती चली गई और घर में रखा घरेलू सामान भी जल गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान घरेलू सामान निकालने की कोशिश कर रही चार महिलाएं तथा एक पुरुष आग में जलकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static