घर में राशन कोटेदार को जिंदा जलाया, सोते समय डीजल डालकर लगाई आग, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा पीड़ित

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 05:18 PM (IST)

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में रंजिश के कारण दबंगों ने डीजल डाल कर सरकारी राशन विक्रेता को जिंदा जला दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ललिया थानाक्षेत्र में हुई इस घटना में घायल को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि सरकारी राशन के विक्रेता तरुण कुमार मिश्रा (48) शनिवार देर रात अपने घर के बरामदे में सो रहे थे कि तभी लालू और झगुरु ने उनपर डीजल डालकर आग लगा दी। 

उन्होंने बताया कि चीख पुकार सुन कर मिश्रा के परिजन जब तक मौके पर पहुंचे तब तक दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे मिश्रा को शिवपुरा स्थित सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मिश्रा के बेटे की शिकायत पर गांव के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static