ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट UP सरकार, CM योगी ने दिया ये निर्देश

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 08:02 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अभी कोरोना संकट की रफ्तार धीमी पड़ने लगी थी तो अब ब्लैक फंगस ने अपना अटैक करना शुरू कर दिया है। ऐसे में एक्शन मोड पर काम कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम फंगस को लेकर अलर्ट हो गई है। जिसे लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा व राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समिति इस संबंध में रणनीति बनाएं।

राज्य स्तर पर गठित होगी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समिति
बता दें कि ब्लैक फंगस के मरीज मेरठ और लखनऊ में मिले हैं। जिसका खुद सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। इस बाबत उन्होंने निर्देश दिया है कि राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समिति इस संबंध में रणनीति बनाएं। इसके साथ ही इसमें बचाव, सावधानियां, लाइन ऑफ ट्रीटमेंट आदि के बारे में सीएम कार्यालय को विस्तृत रिपोर्ट दें।

यूपी में कम हो रहे पॉजिटिव केस
बता दें कि सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में कहा कि कोविड नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा अपनायी गई रणनीति के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। प्रदेश में इस वैश्विक महामारी का संक्रमण लगातार कम हो रहा है. एक्टिव केसेज की संख्या में निरन्तर कमी आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static