69 हजार अध्यापकों की भर्ती को लेकर UP सरकार का निर्देश, इस डेट तक कर लें डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 03:13 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में 69 हजार अध्यापकों की भर्ती को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए निर्देश जारी कर दिया है। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के संबंध में सरकार द्वारा कहा गया है कि चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन 26 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाना चाहिए।

इस बाबत सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी बीएसए को भेजे गए पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि त्रुटिपूर्ण या गलत और देरी से वेरीफिकेशन के लिए संबंधित जिले के बीएसए जिम्मेदार होंगे। भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालयों और संस्थाओं द्वारा वेरिफिकेशन के लिए निर्धारित शुल्क जिला स्तर से दी जाएगी।

सचिव के अनुसार, ऐसा पता चला है कि वेरिफिकेशन के संबंध में जिला स्तर से अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे चयनित अध्यापकों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static