यूपी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक की तबीयत बिगड़ी, नेताओं और समर्थकों की बढ़ी हलचल

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 05:37 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री और हस्तिनापुर से विधायक दिनेश खटीक को रविवार देर रात सीने में तेज दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद आनन-फानन में मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल जांच में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई, जिसके बाद कार्डियोलॉजिस्ट की टीम ने त्वरित एंजियोग्राफी कर ब्लॉकेज का सफल ऑपरेशन किया।
 
डॉक्टर बोले हालत स्थिर 

अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ममतेज गुप्ता के अनुसार, मंत्री खटीक के हृदय में ब्लॉकेज पाया गया था, जिसका ऑपरेशन कर दिया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया है।

स्थिति स्थिर, जल्द छुट्टी की संभावना
अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, मंत्री खटीक की स्थिति फिलहाल चिंताजनक नहीं है। चिकित्सकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा और सब कुछ सामान्य रहने पर उन्हें जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।

नेताओं और समर्थकों की बढ़ी हलचल
मंत्री के स्वास्थ्य की खबर मिलते ही राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियां अस्पताल पहुंचीं और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। स्थानीय क्षेत्रवासी और समर्थक भी अस्पताल के बाहर एकत्र हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static