पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता को लेकर यूपी सरकार का रवैया निंदनीय: प्रियंका

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 03:17 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश की योगी सरकार पर पत्रकारों की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पत्रकारों की स्वतंत्रता को लेकर उसका रवैया निंदनीय है।

वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा देने में यह सरकार असफल साबित हो रही है और इसी का परिणाम है कि पिछले तीन माह के दौरान हर माह एक पत्रकार की हत्या हो रही है। प्रशासन खुद पत्रकारों के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है। इसी का परिणाम है कि खबर लिखने पर राज्य में लगातार पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
PunjabKesari
उन्होंने राज्य में पत्रकारों की हत्या की तारीख देते हुए ट्वीट किया और कहा ‘‘19 जून- श्री शुभममणि त्रिपाठी की हत्या, 20 जुलाई- श्री विक्रम जोशी की हत्या, 24 अगस्त- श्री रतन सिंह की हत्या, बलिया। पिछले तीन महीनों में 3 पत्रकारों की हत्या। ग्यारह पत्रकारों पर खबर लिखने के चलते प्राथमिकी दर्ज। उत्तर प्रदेश सरकार का पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतन्त्रता को लेकर ये रवैया निंदनीय है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static