UP में सफर हुआ सस्ता! इतने प्रतिशत घटा बसों का किराया, CM Yogi ने प्रदेशवासियों को दिया दिवाली गिफ्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 05:13 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने दशहरा और दीपावली के त्यौहारों के मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) द्वारा संचालित सभी वातानुकूलित बसों के किराये में 10 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की है। लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, किराये में यह रियायत अगली सूचना तक जारी रहेगी। प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य यात्रियों को अधिक आरामदायक और किफायती यात्रा अनुभव प्रदान करना है। 

उन्होंने बताया कि किराए में यह कमी जनरथ, पिंक, शताब्दी, वोल्वो और एसी स्लीपर बस सेवाओं पर लागू होगी। हालांकि, यह रियायत एक जनवरी 2024 के बाद से नई पंजीकृत वातानुकूलित बसों पर लागू नहीं होगी। सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि बस चालकों और परिचालकों को अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि इस रियायत से निगम का राजस्व प्रभावित न हो। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static