UP Home Guard Bharti 2025: 44 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, यहां देखिए पूरी प्रक्रिया
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 12:52 PM (IST)

UP Home Guard Bharti 2025: यूपी में सरकारी नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है। दरअसल, राज्य सरकार के द्वारा होमगार्ड स्वयंसेवकों की की एक बड़ी भर्ती को लेकर तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें कि योगी सरकार के मंजूरी के बाद ही इस नियमावली के आधार पर 44 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण में 22 हजार होमगार्ड नियुक्त किए जाएंगे। खास बात यह है कि इसमें 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं। इससे महिलाओं को भी सुरक्षा बलों में प्रतिनिधित्व का बड़ा मौका मिलेगा।
ये रही भर्ती की प्रक्रिया
इस नियमावली के अनुसार, चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण को शामिल किया गया है। दौड़ और अन्य मानकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। साथ ही आपदा प्रबंधन में इनकी भूमिका को देखते हुए 'आपदा मित्र' के तौर पर ट्रेनिंग देने का भी प्रावधान किया गया है।