आगरा की ''सरकारी बिल्ली'' बनी VIP! पहरेदारी में सिपाही-होमगार्ड तैनात, वायरल पोस्ट से ट्रैफिक पुलिस की उड़ी नींद!
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 02:00 PM (IST)

Agra News: इन दिनों आगरा पुलिस लाइन में एक बिल्ली चर्चा का विषय बन गई है। सुनने में ये बात भले ही अजीब लगे, लेकिन मामला लोगों की दिलचस्पी का केंद्र बन गया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया कि 4 होमगार्ड और एक पीआरडी जवान की रात की ड्यूटी एक बिल्ली की रखवाली के लिए लगाई गई थी। कहा गया कि यह बिल्ली एसपी ट्रैफिक की है और इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी जवानों को सौंपी गई थी।
दी गई बिल्ली की देखभाल की जिम्मेदारी
यह घटना 30 जुलाई की रात की बताई जा रही है। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पवन पाराशर, निजाम खान, सत्यपाल और पीआरडी जवान एदल सिंह की शिफ्ट रात में 12-12 घंटे की थी। उन्हें पुलिस लाइन में खड़ी गाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन जब वे ड्यूटी स्थल पर पहुंचे, तो कॉन्स्टेबल योगेश कुमार ने उन्हें एक बिल्ली की ओर इशारा करते हुए कहा – यह एसपी ट्रैफिक साहब की बिल्ली है, इसे कोई जानवर खा ना जाए इसका ध्यान रखना। रात में इसे दूध, रोटी और पानी देना। अगर गलती हुई तो कार्रवाई होगी।
होमगार्ड का मैसेज हुआ वायरल
12 घंटे की ड्यूटी पूरी करने के बाद एक होमगार्ड ने यह बात अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दी। उसने लिखा कि हमारी ड्यूटी अब बिल्लियों की देखभाल करने के लिए लगाई जा रही है। अगर इसे कुछ हो गया, तो हमारे खिलाफ कार्रवाई होगी। क्या हमारी भर्ती इसी के लिए हुई थी? इस मैसेज के साथ बिल्ली के बच्चे की एक तस्वीर भी अटैच की गई। कुछ ही समय में यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग तरह-तरह के मीम्स बनाने लगे और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाने लगे।
ट्रैफिक पुलिस की सफाई आई सामने
मामला बढ़ता देख आगरा ट्रैफिक पुलिस की ओर से सफाई पेश की गई। ट्रैफिक विभाग ने एक्स (पहले ट्विटर) पर दो बार बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि उपरोक्त बिल्ली किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की नहीं है। यह एक लावारिस बिल्ली है। कॉ. अनिल ने कॉ. योगेश को केवल यह निर्देश दिया था कि बिल्ली पर कोई जानवर हमला ना करे, इसलिए उसकी देखभाल की जाए। जो आरोप लगाए जा रहे हैं वे पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं।