UP: बच्चों के सामने कार में पति ने की पत्नी की हत्या, मासूमों के शोर मचाने पर पहुंची पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 04:29 PM (IST)

सुलतानपुर: लखनऊ-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के सेउर गांव के निकट रविवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। कूरेभार थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रवीण यादव ने बताया कि महिला मोनिका गुप्ता (32) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी पति राहुल मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल मिश्रा उन्नाव जिले के थाना सफीपुर के गांव परियर मरोदा का रहने वाला है और उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी, इसीलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, उन्नाव के सफीपुर का निवासी राहुल मिश्र (37) ने 2008 में रायबरेली के मील एरिया थाना क्षेत्र निवासी मोनिका गुप्ता (32) के साथ लव मैरिज की थी। राहुल लखनऊ में ट्रांसपोर्ट एजेंसी चलाता था। उसी दौरान उसकी मुलाकात मोनिका से हुई थी। मोनिका के पिता उमाशंकर ने बताया, "राहुल साल 2008 में मेरी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया था। इसके बाद उसने शादी कर ली। कई सालों तक हमने दोनों को घर नहीं आने दिया। लेकिन बाद में इनका आना-जाना हो गया। मोनिका अक्सर बताती थी कि राहुल उसे प्रताड़ित करता है। वो उसके चरित्र पर शक करता है। आए दिन उसे मारता-पीटता था। उसने कई बार हम लोगों को बताया, लेकिन हम लोग उसे सब कुछ ठीक होने का भरोसा देते रहते थे।"

वहीं रविवार सुबह पति ने पत्नी की इनोवा कार के अंदर गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के समय बच्चे भी कार में मौजूद थे। बच्चों ने बताया कि पापा हम लोगों को नानी के घर ले जाने के लिए निकले थे। रास्ते में पापा-मम्मी में झगड़ा होने लगा। इसके बाद पापा ने गाड़ी सड़क के किनारे लगाई। फिर हम लोगों के सामने ही मम्मी का गला घोंट दिया। जिससे मम्मी की मौत हो गई। फिर पापा अपनी सीट पर बैठे रहे। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी पर शक करता था। वहीं, उधर से गुजर रही यूपीडा की टीम ने संदिग्ध अवस्था में खड़ी कार देख रुक गई। टीम को देखकर बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। फिर टीम गाड़ी खुलवाने लगी। मगर, उसने कार नहीं खोली। इसके बाद टीम ने पुलिस को बुलाया। पुलिस आई और गाड़ी को खुलवाया। तब बच्चों ने अपने पापा की असलियत बताई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static