UP IAS Transfer: यूपी में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 वरिष्ठ IAS का तबादला; देखिए पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 09:26 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS ) के आठ वरिष्ठ अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। 8 वरिष्ठ IAS का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। योगी सरकार ने ये आदेश बुधवार को जारी किया है। 

इन अधिकारियों को हुआ तबादला
जानकारी के मुताबित, श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. को महानिदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश तथा सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है जबकि समीर वर्मा को सचिव, नियोजन विभाग एवं महानिदेशक, अर्थ एवं संख्या, उत्तर प्रदेश बनाया गया है। वहीं, प्रभु नारायण सिंह को प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का कार्यभार सौंपा गया है। माशूम अली सरवर, जो अब तक प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम थे, उन्हें मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड नियुक्त किया गया है।

PunjabKesari 
इन्हें भी सौंपी नई जिम्मेदारी 
वहीं, आशीष कुमार, विशेष सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, को प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम बनाया गया है। जबकि सुधीर कुमार, नगर आयुक्त कानपुर, को अब विशेष सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के रूप में तैनाती दी गई है। अमित उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली को नगर आयुक्त, कानपुर नगर बनाया गया है जबकि श्रीमती अंजुलता, सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, को मुख्य विकास अधिकारी, रायबरेली नियुक्त किया गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static