UP: हरियाणा से लाई गई 18 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 03:09 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 18 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बृहस्पतिवार देर रात जब्त की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शराब की एक हजार पेटियां और तीन वाहनों को जब्त कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक के मुताबिक, शामली जिले के कांधला पुलिस थाना क्षेत्र के भभीसा चेक पोस्ट पर उत्पाद शुल्क विभाग की मदद से 18 लाख रुपये मूल्य की एक हजार पेटी अवैध शराब जब्त की गई है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी बीएस भड़ाना की अगुवाई में पुलिस टीम ने इन वाहनों को रोका और उनमें से एक लाख रुपये से अधिक की नकदी और एक रिवाल्वर भी बरामद की। अभिषेक के अनुसार, पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले पांच लोगों-रणवीर, प्रवीण, सुमित, रविंदर और कृष्ण को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ में पता चला कि वे यह शराब सोनीपत से मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static