UP: फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर 23 साल से नौकरी कर रहा सरकारी शिक्षक बर्खास्त

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 04:01 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के जूनियर हाईस्कूल (Junior High School) में धोखाधड़ी का सहारा लेकर तकरीबन 23 साल से नौकरी कर रहे एक शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है।

ये  भी पढ़ें....
सुरंग बनाकर चोरों ने की लाखों की चोरी और फिर लिखा माफीनामा, 'सॉरी भाई, मजबूरी है...माफ कर देना लेकिन तुम्हारा फर्श बहुत मजबूत है'
Crime News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आत्महत्या मामले बड़ी कार्रवाई,  महिला दोस्त समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज


1999 में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी नियुक्ति
बेसिक शिक्षा अधिकारी मनि राम सिंह ने बुधवार को बताया कि जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाम गांव के ब्रजनाथ राम नामक व्यक्ति की नियुक्ति एक जुलाई 1999 को बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। वह पिछले कुछ वर्षों से शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के सरकारी जूनियर हाईस्कूल, महाराजपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात था।

ये  भी पढ़ें....
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
Watch Video: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने की थी अतीक अहमद की तारीफ, BJP ने कांग्रेस को घेरा


आरोप साबित होने पर शिक्षक ब्रजनाथ को किया गया बर्खास्त
उन्होंने बताया कि ब्रजनाथ के खिलाफ उन्हीं के गांव के राम नारायण गोंड ने शिकायत की थी जिसमें उसने आरोप लगाया था कि ब्रजनाथ ने जन्म तिथि में हेर-फेर करके दो अलग-अलग विद्यालयों से हाई स्कूल की परीक्षा दी थी। आरोप साबित होने पर ब्रजनाथ को बर्खास्त कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

Recommended News

static