यूपीः KGMU में होगा देश के सबसे ज्यादा क्षमता वाले प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 04:55 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर है कि लखनऊ के केजीएमयू में देश के सबसे ज्यादा क्षमता वाले प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ होगा। इसका वर्चुअल उदघाटन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज शाम को करेंगी।

विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चन्द्रा ने बताया कि अभी 45 कोरोना विजेताओं ने प्लाज्मा दान किया है। 25 मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया जा चुका है। कई जिलों में भर्ती मरीजों को प्लाज्मा आपूर्ति की गई है। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा दान के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। केजीएमयू व दूसरे संस्थानों से ठीक हो चुके मरीजों को प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। केजीएमयू में इलाज के दौरान संक्रमित होने वाले डॉक्टर व कर्मचारियों को प्लाज्मा दान के लिए कहा जा रहा है। जिन मरीजों को प्लाज्मा दान किया जा रहा है। उनके परिवारीजनों से बाद में ठीक हो चुके मरीजों से प्लाज्मा दान करने के लिए कहा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static