UP Madarsa Board Exam: इस बार डेढ़ लाख परीक्षार्थियों ने किया आवेदन, जानिए किस दिन से शुरू होंगे Exam

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 10:32 AM (IST)

लखनऊ: यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं के लिए 1 लाख 43 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। तिथि समाप्त होने पर पोर्टल लॉक कर दिया गया है। मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार का कहना है कि इस बार बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या बीते वर्ष की तुलना में 25 हजार के करीब कम रही है। यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए पोर्टल पर परीक्षा आवेदनों का कार्य जोरों पर रहा। सभी जिलों में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों के निर्देशन में मदरसा संचालकों द्वारा परीक्षा आवेदन फार्म भराए गए। रविवार को आवेदन तिथि समाप्त होने पर न आवेदन प्रक्रिया और व्यवस्थाएं न पूर्ण की गईं। यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की रजिस्ट्रार प्रियंका अवस्थी ने बताया कि जिलावार आवेदनों के रिकार्ड आ गए हैं। कुल 1 लाख 43 हजार 68 आवेदन हुए हैं।

फरवरी में होंगी परीक्षाएं
यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित की जा रही हैं। इनमें मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं शामिल हैं। जो क्रमश: 13 फरवरी, 15, 17, 19, 20 और 21 फरवरी को दो पालियों में होंगी।

PunjabKesari

मुंशी-मौलवी परीक्षा में हुए कम आवेदन :
वर्ष 2023 में मुंशी-मौलवी परीक्षा के लिए हुए आवेदनों की संख्या करीब 1 लाख 11 हजार 82 थी। जबकि इस बार इसमें कमी हुई है और परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है। आलिमत करने वाले परीक्षर्थियों में भी अपेक्षाकृत कमी आई है।

पिछले वर्ष 2023 में कुल 1.69 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा 
बता दें कि पिछले वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (यूपीबीएमई) में कुल 1.69 लाख छात्रों ने 539 परीक्षा केंद्रों पर मुंशी/मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा दी। इस दौरान कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 84 प्रतिशत रहा था और मदरसा बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले कुल छात्रों में से 1.09 लाख छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों में 54,481 पुरुष छात्र थे जबकि 55,046 महिला छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static