UP-MLC चुनाव: सपा के बाद कांग्रेस ने उतारे 7 सीटों पर प्रत्याशी

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 02:14 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के बाद कांग्रेस ने आगामी एमएलसी चुनाव के लिए अपने 7 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। अलीगढ़-आगरा स्नातक क्षेत्र से राजेश द्विवेदी, मेरठ स्नातक क्षेत्र से जितेन्द्र कुमार गौड़, इलाहाबाद-झांसी स्नातक क्षेत्र से अजय कुमार सिंह, लखनऊ स्नातक क्षेत्र से बृजेश कुमार सिंह, वाराणसी खण्ड स्नातक क्षेत्र से संजीव सिंह, गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक क्षेत्र से नागेन्द्र दत्त त्रिपाठी और बरेली-मुरादाबाद शिक्षक क्षेत्र से डा मेहंदी हसन को प्रत्याशी बनाया गया है।  

शिक्षक व स्नातक एमएलसी की 11 सीटें हो रही हैं खाली
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 5 खण्ड स्नातक और 6 खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल इस साल 6 मई को खत्म हो गया है। इन खाली एमएलसी सीटों पर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इन रिक्त सीटों के लिए मतदान आगामी पहली दिसम्बर को होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि इन रिक्त सीटों पर पांच नवम्बर को अधिसूचना जारी की जाएगी। उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 12 नवम्बर नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 13 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 17 नवम्बर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है। पहली दिसम्बर को मतदान होगा। 3 दिसम्बर को मतगणना होगी और उसके बाद परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे।

अपने 7 प्रत्याशी पहले ही घोषित कर चुकी है समाजवादी पार्टी 
एमएलसी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी अपने 7 प्रत्याशियों की सूची पहले ही घोषित कर चुकी है। जिसमें इन नेताओं के नाम हैं-


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static