UP-MLC इलेक्शनः कड़ी सुरक्षा के बीच जारी मतगणना, देर शाम तक होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 03:07 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) स्नातक शिक्षक चुनाव के 11 सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है।  बता दें कि इन 11 सीटों पर भाजपा, सपा, कांग्रेस व अन्य को मिलाकर टोटल 199 प्रत्‍याशी हैं। इनके भाग्य का निर्धारण देर शाम तक आने की संभावना है।  मतगणना स्‍थलों के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि मतगणना के लिए प्रशासन ने पहले ही रणनीति तैयार कर ली थी। सबसे पहले शिक्षक निर्वाचन और उसके बाद स्‍नातक निर्वाचन के परिणाम आएंगे। इस चुनाव में मतदान बैलेट पेपर से होने के कारण मतगणना प्रक्रिया धीमी गति से प्रारंभ हुई है और परिणाम भी देर से मिलने की संभावना है। ऐसा बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 3 बजे से रुझान आने की संभावना रहेगी। गौरतलब है कि निर्वाचन क्षेत्र में शामिल झांसी समेत प्रयागराज, कौशांबी ,फतेहपुर, चित्रकूट ,बांदा ,हमीरपुर, महोबा ,जालौन व ललितपुर में कुल 65,304 मतदाताओं ने मतदान किया था।                     

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static