UP News: 6 CMO समेत 12 स्वास्थ्य अधिकारियों का तबादला, दो मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बदले गए

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 02:55 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार शाम 6 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) समेत स्वास्थ्य विभाग के 12 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें बरेली, बलरामपुर, बलिया, बांदा, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर के सीएमओ शामिल हैं।
PunjabKesari
बता दें कि शासन की ओर से जारी सूची में मुरादाबाद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ विश्राम सिंह को बरेली का मुख्य चिकित्साधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि हरदोई के एसीएमओ डॉ राजकुमार को अंबेडकरनगर का सीएमओ बनाया गया है। कानपुर देहात जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डॉ नरेन्द्र कुमार बाजपेई को सिद्धार्थनगर सीएमओ के पद पर भेजा गया है जबकि सिद्धार्थनगर के सीएमओ डॉ विनोद कुमार अग्रवाल अब लखनऊ स्थित स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में संयुक्त निदेशक का पदभार संभालेंगे। इसी क्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोरखपुर डॉ मुकेश कुमार को बलरामपुर का नया सीएमओ बनाया गया है जबकि मौजूदा सीएमओ डॉ सुशील कुमार का ट्रांसफर लखनऊ स्थित स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर कर दिया गया है। कौशांबी के एसीएमओ डॉ रामानुज कनौजिया को संतकबीरनगर का सीएमओ नियुक्त किया गया है। वहीं बस्ती के सीएमओ डॉ रूद्र प्रसाद का तबादला प्रयागराज स्थित टीबी सप्रू चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर किया गया है।
PunjabKesari
इसी तरह बलिया के सीएमओ डॉ जयंत कुमार का ट्रांसफर देवीपाटन मंडल बांदा में चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक के पद पर किया गया है। प्रयागराज स्थित टीबी सप्रू चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ रमाशंकर दूबे का तबादला बस्ती के सीएमओ के तौर पर किया गया है जबकि संतकबीरनगर के सीएमओ डॉ अनिरूद्ध कुमार का तबादला लखनऊ स्थित स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर कर दिया गया है। संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम मंडल बांदा डॉ विजयपति द्विवेदी का तबादला बलिया में सीएमओ के पद पर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static