कार सवारों ने युवक पर किया ताबड़तोड़ जानलेवा हमला, पिस्टल दिखाकर दी धमकी — पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी फरार!
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 02:27 PM (IST)
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात हुई। सोनी होटल के पास अज्ञात कार सवार तीन युवकों ने एक युवक की गाड़ी रोककर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, आरोप है कि हमलावरों ने युवक के मुंह में पिस्टल डालकर जान से मारने की धमकी भी दी।
अमन प्रताप पर सोनी होटल के पास कार सवार युवकों ने किया हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित की पहचान अमन प्रताप सिंह, पुत्र सतीन्द्र प्रताप सिंह, निवासी सहवाजगंज, थाना सहजनवां, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। अमन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार दोपहर करीब एक बजे वह अपनी गाड़ी से सोनी होटल से गोरखपुर की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आ रही एक कार ने अचानक उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर बीच सड़क पर रोक लिया।
पिस्टल से धमकी देकर हमलावर हुए फरार, अमन को सिर और हाथ में चोटें
कार से उतरे तीन अज्ञात युवक बिना किसी कारण उन पर टूट पड़े और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अमन के अनुसार, जब उन्होंने विरोध किया तो एक हमलावर ने पिस्टल उनके मुंह में डालकर धमकी दी कि अगर आवाज निकाली तो जान से मार देंगे। इसके बाद तीनों हमलावर कार में बैठकर मौके से फरार हो गए। हमले में अमन को सिर और हाथ में चोटें आई हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पहुंची खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी खोजने शुरू किए, CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

