UP News: CM योगी ने गन्ना किसानों की FRP बढ़ाने पर PM मोदी का जताया आभार, कहा- खुशहाल किसान ही नए भारत की पहचान
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 09:28 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने केंद्रीय कैबिनेट (Central Cabinet) द्वारा गन्ना किसानों (Sugarcane farmers) के उचित एवं लाभकारी मूल्य (FRP) को बढ़ाये जाने पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री (PM) का आभार प्रकट किया और इसे किसानों के स्वावलंबन से समृद्धि की यात्रा का नया आयाम प्रदान करने वाला बताया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री योगी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा चीनी सीजन 2023-24 में गन्ना किसानों के लिए गन्ने के अब तक के उच्चतम उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) को 315 रुपये प्रति क्विंटल करने की स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय गन्ना किसानों के स्वावलंबन से समृद्धि की यात्रा को नए आयाम प्रदान करेगा, आज खुशहाल किसान ही नए भारत की पहचान हैं।
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने देश के गन्ना किसानों के लिए तोहफे का ऐलान करते हुए गन्ने की एफआरपी बढ़ाने का फैसला किया है। 2023-24 सत्र के लिए गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 315 रुपये कर दिया गया है।