UP News: IAS मनोज कुमार सिंह बने यूपी के नए मुख्य सचिव, CM योगी ने जारी किए निर्देश
punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 11:49 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_6image_11_31_525253851unnamed.jpg)
UP News: मनोज कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाया गया है।1988 बैच के आईएएस अफसर हैं। उन्हें दुर्गा शंकर मिश्रा की जगह नए मुख्य सचिव बनाया गया है। दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह निर्णय लिया है। मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे। योगी सरकार द्वारा यह निर्देश जारी कर दिया गया है।
मनोज कुमार आज ग्रहण करेंगे कार्यभार
बता दें कि दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर सीएम योगी ने 1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव और IIDC बनाने का निर्णय लिया है। वह आज यानी रविवार दोपहर बाद मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया जाएगा। लेकिन, मनोज कुमार सिंह प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए।
यह भी पढ़ेंः पेपर लीक स्टिंग में फंसे सुभासपा विधायक बेदीराम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- न तो मैं अंडरग्राउंड हूं और न ही मुझे गिरफ्तार किया गया
दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार नहीं मिला सेवा विस्तार
दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला। उन्हें सेवा विस्तार न मिलने की स्थिति में यूपी कॉडर के 1987, 1988 और 1989 बैच के कई अफसरों की दावेदारी बढ़ गई थी। इसमें सबसे पहला नाम कृषि उत्पादन आयुक्त और आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह का ही था। वह 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं और उनके पास मौजूदा समय में कई अहम विभागों की जिम्मेदारी है। शासन की कई योजनाओं को जमीन पर उतारने में उनकी अहम भूमिका रही है। ऐसे में सेवा विस्तार न मिलने की स्थिति में मनोज कुमार सिंह इस पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। इसके अलावा भारत सरकार में सचिव पद पर तैनात अरुण सिंघल की वापसी भी मुख्य सचिव के तौर पर होने की चर्चा थी। लेकिन, उन्हें मौका नहीं दिया गया।