UP News: सरकारी आवास से डॉक्टर, पत्नी और 2 बच्चों के शव मिलने से मचा हड़कंप, दो दिन से बंद था कमरा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 01:44 PM (IST)

रायबरेली: रायबरेली जिले के आधुनिक रेल कोच कारखाना स्थित अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक ने कथित रूप से अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मिर्जापुर के निवासी अरुण कुमार सिंह (45) आधुनिक रेल कोच कारखाना स्थित अस्पताल में 2017 से नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात थे। वह कारखाना परिसर स्थित आवास में परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार की रात चिकित्सक ने जब फोन नहीं उठाया तो उनके सहकर्मी आवास पर पहुंचे, जहां उन्हें अंदर से दरवाजा बंद मिला। अनहोनी की आशंका पर उन्हें पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें... 10 रुपये मांगने पर पिता बना जल्लाद: बेटी को दी दर्दनाक मौत, बोला- रिश्तेदारों के सामने पैसे मांग कर मुझे  शर्मिंदा किया तो...
 

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर गये तो घर में चिकित्सक अरुण का शव फंदे से लटकता मिला जबकि उनकी पत्नी अर्चना (40), बेटे आरव (चार) और बेटी अरीबा (12) के शव भी वहीं पड़े हुए थे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मौके से जो साक्ष्य मिले हैं उनसे लगता है कि बच्चों को नशे की दवा खिलाकर बेहोश किया गया और फिर उनके सिर पर वार किये गये।

ये भी पढ़ें... मायावती ने गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज, जानिए क्या बोलीं बसपा सुप्रीमो?
 

पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में यह पता चला कि चिकित्सक अवसाद से ग्रसित था। आसपास रह रहे लोगों के अनुसार परिवार को दो दिन पहले रविवार को देखा गया। पुलिस ने कहा कि मामले में गहन छानबीन की जा रही है। एसपी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि डॉक्टर ने पहले अपने बच्चों और पत्नी की हत्या की उसके बाद खुद की नस काटने का प्रयास किया। जब वे इसमें सफल नहीं हो सके तो फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहे ही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static