UP News: UP के नए DGP विजय कुमार ने संभाला चार्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 03:39 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के नए DGP के रूप में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार को नियुक्त किया गया है। विजय कुमार ने मुख्यालय पहुंचकर अपना चार्ज ग्रहण कर लिया है। इसके बाद नए कार्यवाहक DGP विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विजय कुमार ने CM योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उन्होंने कहा, जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य किया जाएगा।

PunjabKesari

दरअसल आज बुधवार को कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है। DGP आरके विश्वकर्मा के जगह पर IPS विजय कुमार को  यूपी ने नए कार्यवाहक DGP बनाया गया है। इसी कड़ी में कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा ने कार्यभार विजय कुमार को सौंप दिया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- Aligarh News: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, परिजनों के हाथों में ग्लूकोस की बोतल थमा दिखाया बाहर का रास्ता...वीडियो वायरल
Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर UP में बड़ा हादसा, स्नान करते समय नदी में डूबने से 15 लोगों की मौत

PunjabKesari

बता दें कि 1988 बैच के विजय कुमार वर्तमान में DG विजिलेंस, DG सीबीसीआईडी के पद पर तैनात हैं। इसके साथ ही आज उन्हें यूपी का नया कार्यवाहक  DGP भी बना दिया गया है। ऐसे में इन पद के साथ ही वह DGP का कार्यभार भी संभालेंगे। विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static