UP: NIAL बोर्ड ने नोएडा में प्रस्तावित हवाईअड्डा मास्टर प्लान को मंजूरी दी
punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 11:55 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (एनआईएएल) ने शुक्रवार को प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के विकास संबंधी विस्तृत ब्यौरे वाले मास्टर प्लान को मंजूरी प्रदान की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में शुक्रवार को 11वीं बैठक के दौरान मास्टर प्लान के साथ ही परियोजना स्थिति रिपोर्ट एनआईएएल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की गई। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एवं एनआईएएल बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार तिवारी की अगुवाई में बैठक हुई जबकि एनआईएएल के सीईओ अरुण वीर सिंह ने एजेंडा पेश किया। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, '' बैठक में जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का मास्टर प्लान और हरित क्षेत्र परियोजना में हुई प्रगति को प्रस्तुत किया गया जिसे बोर्ड ने मंजूरी प्रदान की।''