UP पंचायत इलेक्शनः लखनऊ समेत 20 जिलों में शुरू हुआ दूसरे चरण का मतदान

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 08:49 AM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज शुरू हो गया है। जो सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। चुनाव के दूसरे चरण में आज राजधानी लखनऊ समेत 20 जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं। केन्द्रों पर जितने भी लोग लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर हैंड सैनेटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन और पानी, मास्क, पीपीई किट आदि की व्यवस्था की गई है।

बता दें कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के दौरान आज मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर,बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं। इस चरण के मतदान के लिए कुल 231748 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static