यूपीः Corona को लेकर नहीं सतर्क हो रहे लोग, गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने पर 2172 लोगों का चालान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 06:28 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। इसी बीच लोगों की लापरवाही भी चरम पर है। सरकार के बार-बार अलर्ट करने के बावजूद लोग लापरवाही करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी क्रम में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने पर नोएडा  पुलिस ने सोमवार को 2172 व्यक्तियों का चालान किया एवं उनसे 2,17,200 रुपये का जुर्माना वसूला है।

इस बाबत पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि आज 1,624 वाहनों का चालान करते हुए कुल 1,59,900 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है। उन्होंने बताया कि पांच वाहनों को जब्त किया गया है. मीडिया प्रभारी ने बताया कि 91 व्यक्तियों के विरुद्ध भादंसं की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कुल 28 अभियोग पंजीकृत किये गये। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क पहने घूम रहे 2,172 लोगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 2,17,200 रूपए का जुर्माना वसूला गया है। मगर सवाल यहीं पर आकर ठहर जाता है कि आखिरकार ऐसे ही लापरवाही होती रही तो कैसे नियंत्रित होगा कोरोना वायरस?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static