यूपी: शाहजहांपुर में आज किसान रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 07:56 AM (IST)

शाहजहांपुर(उप्र): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को शाहजहांपुर में ‘किसान कल्याण रैली’ को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान वह कृषकों के लिए कई घोषणाएं कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक मोदी शनिवार दिल्ली से बरेली स्थित उत्तर त्रिशूल हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रोजा स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री करीब 1 घंटे तक ‘किसान कल्याण रैली’ को संबोधित करने के बाद वापस बरेली होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे।

दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए जोरदार तैयारियां की गई हैं। सभास्थल पर वाटर प्रूफ टेंट लगवाया गया है। सुरक्षा के लिए 14 पुलिस अधीक्षक तथा 14 अपर पुलिस अधीक्षकों समेत तकरीबन 4000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा केन्द्रीय बल की 21 कंपनियां भी तैनात की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static