खाकी फिर शर्मसार! स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस कांस्टेबल निलंबित, हिरासत में लिया गया
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 01:40 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) हिरदेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "हमें हेड कांस्टेबल सहादत अली के खिलाफ स्कूल की नाबालिग छात्रा का पीछा करने और उसके साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत मिली है। मामले के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और हिरासत में ले लिया गया है।" सोशल मीडिया मंचों पर बुधवार को घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई। वीडियो में स्कूटी सवार हेड कांस्टेबल को साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा से बात करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो को कुछ दिन पहले एक अन्य छात्र की मां ने शूट किया था, जिन्होंने हेड कांस्टेबल को उसके कृत्य के लिए फटकार लगाई थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी हेड कांस्टेबल लखनऊ के मोहनलालगंज थाने में तैनात है। अधिकारी ने कहा, "मामले की जांच कैंट थाने द्वारा की जा रही है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।"