VIDEO: Neha Singh Rathore तक पहुंची UP Police,''यूपी में का बा''- पार्ट 2 को लेकर हुआ एक्शन!

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 04:36 PM (IST)

नेहा सिंह राठौर ने कानपुर की घटना पर यूपी में का, बा पार्ट-2 क्या गाया... लगता है सोफे वाली कुर्सी पर सफेद तौलियां डालकर बैठने वाले अधिकारियों को सहन नहीं हुआ है... क्योंकि अब यूपी पुलिस की तरफ से नेहा सिंह राठौर को धारा 160 के तहत नोटिस भेजा गया है... नोटिस में यूपी की तेजस्वी पुलिस ने पूछा कि आपकी के गाने की वजह से समाज में वमन्य और तनाव की स्तिथी पैदा हुई है... जी हां यूपी पुलिस तनाव की स्तिथी पैदा होने की बात कर रही है... लेकिन अपने लेटर की कार्यशैली पर ये नहीं बताती की बलवंत नाम के व्यापारी जो की कानपूर देहात में ही पुलिस की कस्टडी में ही जान गंवा देता है... उससे कितनी तनाव की स्तिथी पैदा हुई थी...

आपकी सेवा में सैदव तत्पर रहने वाली यूपी पुलिस इस बात का जवाब नहीं देती की कानपुर देहात में पीड़ित दीक्षित परिवार धरना देने जाता है तो परिवार के मुताबिक उसपर दो मुकदमें लाद देता है... तब स्व्यंम पुलिस ने लिखा था या नहीं... इस बात का जवाब वो नहीं देती... इतनी ही नहीं यूपी पुलिस तब तनाव की स्तिथी पैदा होने पर जवाब नहीं देती जब पुलिस के साथ अधिकारियों की मौजूदगी में दीक्षित परिवार की झोपड़ी में आग लग जाती है... और दो लोगों की जान चली जाती है... लेकिन गद्देदार कुर्सी में बैठकर अपनी छवी को सवारने के लिए नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजती है... और पूछती है कि क्या आप वीडियो में स्वयं हैं या अथ्वा नहीं... सवाल दो यदी आप वीडियो में स्वंय है, तो स्पष्ट करें कि क्या ये वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल neha singh Rathore  यूपी में का, बा, season-2 शीषर्क पर तथा Tweeter account @nehafolksinger  पर अपनी  स्वयं अपलोड किया या नहीं... सवाल 3 की क्या नेहा सिंह राठौर चैनल और tweeter Account @nehafolksinger आपके हैं या नहीं... ऐसे ही नेहा सिंह राठौर से पुलिस ने कई सवाल पूछे हैं...लेकिन यूपी पुलिस और अकबरपुर पुलिस थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला को ऐसा ही नोटिस शायद जिले की डीएम नेहा जैन को भी देना चाहिए... क्योंकि उन्होंने अपने बयान पर कहा था कि घटनास्थल पर 4 दिन बाद इसलिए पहुंची क्योंकि ऊपर से उन्हे ऑडर था... और लॉ एंड ऑर्डर की वजह से वो वहां नहीं गई..

तो अब सवाल ये भी बनता है कि अगर डीएम घटना वाले दिन पहुंच जाती तो क्या तनाव की स्तिथी बन जाती... तो क्या यूपी पुलिस अब नेहा सिंह राठौर के बाद डीएम नेहा जैन को भी नोटिस भेजेगी... फिलहाल पुलिस ने नेहा सिंह राठौर से तीन दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने की बात कही है...  यूपी की बात हो और राजनीति न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है... पूरे मामले पर अब यूपी की सियासत गर्म  हो गई है... पूरे मामले पर सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया आई है... यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा है कि यूपी में कानून का राज है... भला डिप्टी सीएम कुछ बोले तो ऐसे में अखिलेश यादव कहां पीछे रहने वाले हैं... सपा अध्यक्ष ने भी मामले पर कहा कि यूपी में नोटिस राज चल रहा है...

बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने पूरे मामले पर ट्वीट भी किया था... जिसमें उन्होंने लिखा था कि-  यूपी में का बा यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा,  यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा,  यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा। अब देखना होगा की ये मामला कितनी दूर तक जाता है... क्योंकि नेहा ने भी नहीं सोचा होगा कि जब वो गाना गाएंगी तो इतनी दूर तक मामला जाएगा...

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static