यूपी पुलिस की मुस्तैदी से बची कुँए में गिरी वृद्ध महिला की जान, लोगों ने की तारीफ

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 03:27 PM (IST)

फतेहपुर: खाकी के बदनाम होने की ख़बरें हमेशा सुखिऱ्यों में बनी रहती हैं लेकिन इस बार मामला इससे ठीक उलट है। यहां पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है जिसे देखकर आप भी तारीफ करने से नहीं चूकेंगे। 

मामला यूपी के फतेहपुर जिले में देखने को मिला है। जहाँ एक वृद्ध महिला पानी से भरे कुँए में गिर गई थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फॉयर ब्रिगेड की संयुक्त टीम ने पानी से भरे कुँए में घंटों रेस्क्यू कर वृद्ध महिला को मौत के चंगुल से बाहर निकाला। यह वाक्या सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी इलाके का है। जहाँ वृद्ध महिला किसी काम से निकली थी तभी अचानक पैर फिसल जाने से कुँए में जा गिरी। 

PunjabKesari

लोगों ने की खूब तारीफ 
पुलिस की मुस्तैदी से बची वृद्धा की जान पर खुश हुए लोगों ने खूब तारीफ की है। लोगों ने बताया कि अगर मौके पर पुलिस न पहुंचती को वृद्ध महिला की जान भी जा सकती थी। 

रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला को बाहर निकाला गया-डिप्टी एसपी
वहीं इस मामले में डिप्टी एसपी कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि शहर क्षेत्र के मसवानी इलाके में एक वृद्ध महिला कुँए में गिर गई थी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला को बाहर निकाल लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static