लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर घूमने वालों पर UP पुलिस हुई सख्त, दी ये हिदायत
punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 01:13 PM (IST)

गाजियाबादः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया हुआ है। लॉकडाउन में भी लोग बिना वजह घर से बाहर निकल रहे है। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गाजियाबाद पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। गाजियाबाद के विजयनगर में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को रोका है।
विजयनगर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को उठक बैठक का दंड देते हुए हिदायत देकर छोड़ दिया है लेकिन साफ शब्दों में कहा कि अगर दुबारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विजयनगर पुलिस का उदेश्य साफ है या तो आप एक बार में समझ कर लॉकडाउन का पालन करे नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
वहीं विजय नगर के ही गौशाला चौकी पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बहुत से लोगों ने घर के बाहर रोड पर घूमने की कोशिश की, जिसको लेकर पुलिस मुस्तैद दिखी और चालान की प्रक्रिया भी की।