एक दारोगा और दो पत्नियां... बिन तलाक UP Police के दारोगा ने की एक और शादी, दूसरी पत्नी को जैसे ही पता चला हो गया माथा गर्म, फिर जो हुआ.... SSP भी कांप गए

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 07:25 PM (IST)

मेरठ: यूपी के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के बहसूमा थाने में तैनात दारोगा की पत्नी ने गुरुवार को एसएसपी आफिस पहुंचकर आरोप लगाया कि उसने पहली पत्नी होते हुए धोखा देकर उससे दूसरी शादी की। इतना ही नहीं गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी कराया। साथ ही दहेज के लिए उसका उत्पीड़न भी किया। दरोगा की पत्नी ने एसएसपी डा.विपिन ताडा से आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने सीओ मवाना को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। 

गुरुवार को शाहजहांपुर के सदर बाजार की रहने वाली अनिका शुक्ला ने बताया कि उसकी शादी 18 जनवरी 2025 को अवनीश मिश्रा से हुई थी। जोकि सरदार कालोनी लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। शादी के कुछ दिन बाद ही अवनीश ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। 19 अगस्त को अनिका अवनीश संग बहसूमा थाने पहुंची। शाम को अवनीश एक महिला दारोगा संग घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की। साथ ही बताया कि महिला दारोगा उसकी पत्नी है। अवनीश ने अनिका से शादी परिवार के दबाव में की है। गर्भवती होने के बावजूद उसके पेट में लात मारी। जिससे उसे काफी चोट आई। दरोगा की हैवानियत की हद यहीं नहीं रूकी। उसने अनिका को 31 अगस्त को महिला दारोगा संग मिलकर गर्भपात की दवा दे दी। 

गर्भपात के बाद स्वजन से उसने शिकायत की तो वह बहसूमा आए। जिसके बाद थाना बहसूमा जाकर तहरीर देनी चाही तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वहीं दारोगा ने उसे साथ रखने से भी इन्कार कर दिया। गुरुवार को अनिका स्वजन संग एसएसपी आफिस पहुंची। उसने एसएसपी से आरोपित दारोगा पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद डा.विपिन ताडा ने अनिका को मदद का आश्वासन दिया।

 

यह भी पढ़ें : UP में SP नेता की सगाई पर महिला का हंगामा, घर में घुसकर बोली-3 साल से मेरे साथ रिश्ते में...कैसे कर सकता है शादी; 2 करोड़ वसूलने का भी आरोप 

 

मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ के समाजवादी पार्टी के एक नेता और बुलंदशहर निवासी कांग्रेस नेता की रिंग सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों नेताओं की सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद को कस्बे में हंगामा मच गया। बताया गया कि एक विवाहित महिला सपा नेता के घर के बाहर पहुंची और सड़क पर ही हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि सपा नेता से उसके तीन साल से प्रेम-संबंध थे। इस दौरान नेता ने उससे करीब दो करोड़ रुपये भी ऐंठ लिए। अब सपा नेता ने दूसरी महिला नेता से सगाई कर उसे धोखा दिया है...पढ़ें पूरी खबर....
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static