UP: ‘लैंग्वेज लैब’ के लिए 10 पॉलिटेक्निक संस्थानों को 175 लाख रुपए मंजूर

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 02:33 PM (IST)

लखनऊ: युवाओं को उच्च गुणवत्तापूर्वक तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 10 जिलों में स्थापित पॉलीटेक्निक संस्थानों में 'लैंग्वेज लैब' की स्थापना के लिए 175 लाख रुपए की धनराशि मंजूर की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार मुख्यमंत्री के इस निर्णय से संबंधित पॉलीटेक्निक कालेज के छात्रों को लाभ होगा। एक बयान में कहा गया है कि इस लैब का सर्वाधिक लाभ छात्राओं को नौकरी में मिलेगा। इसमें कहा गया है कि अक्सर कम्युनिकेशन स्किल मजबूत न होने के चलते विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की कमी देखी जाती है। ऐसे में इस लैब से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। लैंग्वेज लैब में छात्र भाषा पर अपनी पकड़ आसानी से मजबूत बना सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static