यूपी की 4 विधानसभा सीटें हुईं खाली, जल्द हो सकता है उपचुनाव की तारीख का ऐलान

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 06:15 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में 4 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने की घोषणा हो सकती है। यूपी विधानसभा की 4 सीटें खाली हैं। भारतीय जनता पार्टी के विधायक वीरेंद्र सिरोही के निधन की वजह से बुलंदशहर जिले की सदर विधानसभा सीट रिक्त हो गई है।

वहीं जेल में सजा काट रहे उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर की बीजेपी से सदस्यता खत्म कर दी गई थी। जिससे उन्नाव की सीट खाली हुई। फर्जी जन्मतिथि विवाद मामले में रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम को हाईकोर्ट ने पहले ही अयोग्य घोषित कर रखा है।

वहीं फिरोजाबाद की टूंडला सीट का विवाद अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है। हाईकोर्ट के फैसले के फौरन बाद टूंडला सीट की किस्मत तय होगी। इन चार सीटों पर उपचुनाव होगा। उपचुनाव को लेकर सबकी नजर है। संभावना है कि राज्य चुनाव आयोग जल्द ही इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static