उप्र के पर्यटन स्थल बनेंगे दुनिया में कौतुहल का विषय, निवेशकों को मिलेगी भारी छूट

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 11:59 AM (IST)

लखनऊः प्रदेश सरकार ने दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन स्थलों को संवारने का निर्णय लिया है। प्रदेश के प्रमुख व सामान्य पर्यटन स्थलों को पीपीपी माडल पर संवारा जायेगा। निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने मंत्रीपरिषद की बैठक में 40 करोड़ रुपए तक की छूट प्रदान करने का फैसला किया गया है। प्रदेश सरकार की मंशानुरूप धार्मिक, भौगोलिक और प्राकृतिक स्थलों को जोड़कर एक सर्किट बनाया जायेगा।

ज्यादा निवेश पर मिलेगी ज्यादा छूट
नई नीति के तहत 10 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपए तक का निवेश करने वालों को 25 प्रतिशत या 2 करोड़ रुपए तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपए तक के निवेश पर उद्यमियों को 20 प्रतिशत या 7.5 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसी तरह 50 करोड़ रुपए से 200 करोड़ रुपए वालों को 15 प्रतिशत या 20 करोड़ रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static